पाली इलाके में घूरा डालने से मना करने पर दबंगो ने किया हमला
पाली, हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । पाली थाना क्षेत्र के खानूशंकर मे घर के सामने कूड़ा डालने से मना करने पर दवंगो ने हमला वोल दिया। जिससे दो महिला समेत तीन लोग घायल हो गए।
मारपीट मे घायलो को पाली पीएचसी ले जाया गया,जहाँ से सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। पीड़ित पक्ष ने थाना पाली मे प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की माँग की। पीड़ित पक्ष के राजवीर पुत्र रामगोपाल निवासी खानूशंकरपुर द्वारा बताया गया कि उसके पड़ोस मे रहने वाले कृष्ण मूरत घर के सामने कूड़ा डाल रहे थे। मना करने पर अपने भाई वाबू व पुत्र रिंकू सहित आधा दर्जन लोगो ने लाठी डन्डो से हमला वोल दिया। बताया कि राजवीर सहित उसकी माता वेदवती,भौजाई विटोली घायल हो गई। एसएचओ डीपी सिंह द्वारा घायलो को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया। उन्होंने कहा कि तहरीर मिली हैं मामले की जांच की जा रही हैं।