ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में निगरानी समिति की बैठक
टड़ियावां, हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । महामारी कोविड 19 कोरोना से बचाव हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर बनाई गई निगरानी समिति की ग्राम पंचायत सिकरोहरी में ग्राम प्रधान सोनिका सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई।इस मौके पर मौजूद समिति सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों पर विशेष नजर रखने के साथ उन्हें होम क्वारनटीन के दौरान घर से बाहर न निकलने,नियमों का पालन करने,मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग करने सामाजिक दूरी बनाए रखने आदि पर चर्चा की गई।नियमों का अनुपालन न करने वालों पर विधिक कार्यवाही करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए निर्देशित किया गया।
इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख उदयराज सिंह,मोहनीश सिंह,ग्राम विकास अधिकारी अमर सिंह,लेखपाल रविन्द्र सिंह चौहान,सी एच ओ कु.प्रिया,अनुज सिंह,अमरपाल राठौर,नीरज आदि सहित ग्रामीण मौजूद रहे।