एसपी अमित कुमार ने विनोद कुमार गोस्वामी को पाली थानाध्यक्ष बनाया
हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । पाली थानाध्यक्ष रहे डीपी सिंह को पहले लाइन हाजिर और उसके बाद निलंबित कर दिए जाने के बाद एसपी अमित कुमार में मंगलवार को पाली थानाध्यक्ष के रूप में विनोद कुमार गोस्वामी को नियुक्त किया है। श्री गोस्वामी सांडी थाने पर उप निरीक्षक पद पर तैनात थे।
आपको बता दें कि चीनी से भरे एक ट्रक एक गायब होने के प्रकरण में आरोपी से रिश्वत लिए जाने के आरोप में पीड़ित द्वारा उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बाद एसपी अमित कुमार गुप्ता ने पाली थानाध्यक्ष डीपी सिंह को लाइन हाजिर कर दिया था, और बाद में उन्हें निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही एसआई नीरज बघेल को भी निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद पाली थाने का अस्थाई तौर पर कार्यभार एसएसआई अबरार हुसैन के जिम्मे था। वही पाली थानाध्यक्ष के लिए जिले के कई दरोगा और इंस्पेक्टर दौड़ में थे, जो पुलिस अधिकारियों से लेकर सत्ता के गलियारों में अपनी अपनी जुगाड़ लगाने में लगे थे। लेकिन एसपी अमित कुमार ने मंगलवार को सांडी थाने में तैनात उपनिरीक्षक विनोद कुमार गोस्वामी को पाली थानाध्यक्ष नियुक्त कर कई दिनों से लग रही तमाम अटकलों और कयासों पर विराम लगा दिया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक विनोद कुमार गोस्वामी ने पाली थाने का कार्यभार ग्रहण नहीं किया था।