
गोरखपुर भटहट पुलिस चौकी के कुछ ही दुरी पे मिट्टी के तेल की कालाबाज़ारी जोरो पे,जिम्मेदार मौन
अपराध संवाददाता
गोरखपुर सीएम सिटी गोरखपुर के गुलरिहा थाना अंतर्गत ग्राम सभा भटहट के कस्बे मे मिट्टी तेल की कालाबाज़ारी खुलेआम की जा रही है। मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर के भटहट मे कालाबाज़ारी करने वालों के हौसले बुलंद है। भटहट के पुराने इलाहबाद बैंक रोड पे स्थित आरके जयसवाल रेडीमेड स्टोर पर कपड़े के साथ-साथ करीबन 5-6 साल से स्थानीय जिम्मेदारों के रहम और करम पर अब तक मिट्टी का तेल ब्लैक के रूप में दुगुना रुपए मे दुकान के संचालक द्वारा बेचा जा रहा है। ऊंचे दाम पर मिट्टी का तेल बिक रहा है खुलेआम कालाबाजारी होने के बावजूद स्थानीय जिम्मेदार और पूर्ति विभाग कोई कदम उठाता नहीं दिख रहा है। संबंधित विभाग में शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं:- भटहट ग्राम सभा के एक व्यक्ति/जनप्रतिनिधि के द्वारा करीबन 1 महीने पहले इस कालाबाजारी की शिकायत जिला पूर्ति अधिकारी गोरखपुर से की यहां पर तो जिला पूर्ति अधिकारी ने शिकायत का संज्ञान लेकर तुरंत सदर तहसील के सप्लाई स्पेक्टर बृजेश कुमार को कार्रवाई के लिए कहा। यहां तक तो सब ठीक रहा जब यह मामला सप्लाई स्पेक्टर (खाद्य एवं पूर्ति विभाग) के पास आया तब उन्होंने शिकायतकर्ता के नंबर पर फोन करके मामले की जानकारी ली शिकायतकर्ता ने सप्लाई स्पेक्टर को पूरे मामले की जानकारी दी तब सप्लाई इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता से कहा कि इस समय हमारी व्यस्तता बहुत ही ज्यादा है और आप हम से 4 दिन के बाद संपर्क करना। सप्लाई इंस्पेक्टर के द्वारा दिए गए समय पर शिकायतकर्ता ने संपर्क किया तो उन्होंने फिर 2 दिन का समय दीया और तब से अब तक करीबन 1 महीना हो गया लेकिन आप बता कर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। अब यहां पर प्रश्नचिन्ह यह उठता है कि पूर्ति विभाग गोरखपुर शिकायत का निस्तारण करने में इतनी सक्रिय है।