HardoiUttar Pradesh
बघौली में शराबी युवक ने महिला को बुरी तरह पीटा
बघौली हरदोई ( अनुराग गुप्ता) । थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शराबी युवक ने गाली गलौज से मना करने पर एक महिला को बुरी तरह पीट दिया ।
ग्राम सभा सैदापुर के मजरा राजेपुर की निवासिनी राजवती पत्नी रामस्वरूप( उम्र55 वर्ष) ने थाने में दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसके गांव के ही निवासी कौशल पुत्र मायाराम बीती रात नशे में धुत होकर उसके दरवाजे पर आया और बिना कोई वजह गाली गलौज करने लगा जब पीड़िता ने गाली गलौज करने का विरोध किया तो नशे में धुत युवक ने पीड़िता को बुरी तरह पीटने लगा पीड़िता द्वारा गुहार लगाने पर गांव के काफी लोग इकट्ठे हो गए ग्रामीणों को आता देखकर युवक मौके से फरार हो गया पीड़िता ने बताया कि यह शराबी युवक उसके साथ पहले भी कई बार मारपीट कर चुका है इस संबंध में थाना प्रभारी फूलचंद सरोज ने बताया की मौके की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।