भाकियू के आंदोलन की धमकी देने पर करीमगंज चीनी मिल ने 4.77 करोड़ रुपए का किया भुगतान
रामपुर। भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश (अराजनैतिक)के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष हसीब अहमद के नेतृत्व में गन्ना भुगतान को लेकर जिला गन्ना अधिकारी से जल्दी गन्ना भुगतान न मिलने पर आंदोलन की धमकी दी तो जिला गन्ना अधिकारी ने तुरंत ही चीनी मिल प्रबंधकों से फोन पर बात कर करीमगंज चीनी मिल से 4.77 करोड़ का का भुगतान भी दिलाया,साथ ही बाक़ी चीनी मिलों ने भी शीघ्र भुगतान का वायदा किया है।चीनी मिलें किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं कर रही है करीमगंज की राणा शुगर मिल पर 67.45 करोड़,त्रिवेणी चीनी मिल पर 45.54 करोड़,और रुद्र बिलास चीनी मिल पर 27 करोड़ बकाया है।बिलासपुर और शाहबाद के गन्ना किसान भुगतान को लेकर भाकियू के कार्यालय पहुंचे और जिला अध्यक्ष हसीब अहमद को भुगतान न मिलने की जानकारी दी इसके बाद ही कार्यकर्ता जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और किसानों ने गन्ना अधिकारी से भुगतान न मिलने की मांग की और भुगतान न मिलने पर आंदोलन की धमकी दी,इस पर गन्ना अधिकारी हेमराज सिंह ने किसानों के रुख को भाँपते हुए चीनी मिलों को फोन पर किसानों की स्थिति से अवगत कराया जिसको देखते हुए करीमगंज चीनी मिल ने 4.77 करोड़ रुपए की एडवाइज़री जारी कर दी।बाकी मिलो ने भी जल्दी भुगतान का आश्वासन दिया है।इस अवसर पर मनजीत सिंह अटवाल,जागीर सिंह,सतविंदर सिंह चीमाराहत वली खान,सुभाष चंद शर्मा,वीरेंद्र सिंह यादव,यासीन खान,ओम सिंह यादव,विनोद यादव आदि मौजूद रहे।