वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस के कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

रामपुर।पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में की गई कार्यवाही के तहत राधा मोड़ तिराहे पर थाना सिविल लाइन पुलिस पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही थी।इसी दौरान एक मोटर साईकिल नम्बर यूपी 70 ई.आर 3368 के चालक को रोककर मोटर साईकिल के कागज़ दिखाने को कहा गया तो वाहन चालक कोई कागज नहीं दिखा सका,जिसके परिपेक्ष्य में पुलिस द्वारा मोटर साईकिल को सीज़ कर दिया गया।इसी बात पर मोटर साईकिल चालक द्वारा मोटर साईकिल सीज़ करने का विरोध करते हुए पुलिस को धमकी देते हुए पुलिस टीम पर हमलावर हो गया और पुलिस के कार्य में बाधा उत्पन्न करने लगा।पुलिस द्वारा वाहन चालक हरिओम पुत्र जागन सिंह निवासी ग्राम अलीगंज बेनजीर थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0-199/20 धारा 186/353 भादवि के अन्तर्गत कार्यवाही कर जेल भेजा गया।