Rampur

पालिका बोर्ड की बैठक सभासदों के न पहुंचने से हुई रद्द

जनहित कार्यों की अवहेलना किये जाने पर सभासदों ने किया बैठक का बहिष्कार।

रामपुर।शहर नगरपालिका बोर्ड की आज अहम मीटिंग नगरपालिका सभागार में न होकर कोविड-19 वॉयरस महामारी के चलते और सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से जिला सहकारी बैंक सभागार में रखी गई थी।पालिका बोर्ड की आज की बैठक में लगभग 140 प्रस्तावों को रखकर सभासदों की मंजूरी मिलना थी।बैठक में समय पर नगरपालिका चैयरपर्सन फात्मा जबीं और ईओ का चार्ज देख रहे जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर प्रवीण वर्मा(आईएएस) पहुंच गए थे और नगरपालिका के अधिकारी और कर्मचारी भी सारी तैयारियों के साथ मुस्तेद थे।लेकिन काफी इंतेज़ार के बाद भी कुल 7 सभासद ही पहुँच सके जिनमें 4 नामित सभासद थे।जबकि नगरपालिका में 43 चुने हुए सभासद हैं और 5 नामित सभासद इस तरह कुल 48 सभासद हैं।बैठक की शुरुआत से पहले सभासद शालिनी शर्मा के पति की मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखकर सभी ने श्रद्धांजलि दी।इसके बाद सभासदों के मीटिंग में न पहुंचने पर बैठक रद्द कर दी गयी।जिस पर मौजूद कुछ सभासदों ने नाराज़गी भी जताई।चैयरपर्सन फात्मा जबीं ने कहा कि कोरम पूरा न होने की वजह से मीटिंग स्थगित की गई है।कहा सभासदों की कुछ शिकायतें हैं उस पर उनसे कहा गया था कि शिकायतों को मीटिंग में सामने रखें बोर्ड की मीटिंग स्थगित करना इसका हल नहीं है।जो भी परेशानी है या क्या आपके साथ हो रहा है बताएंगे बोर्ड की मीटिंग में तभी हल निकल पायेगा।जबकि ईओ का चार्ज देख रहे एसडीएम प्रवीण वर्मा ने कहा कोरम पूरा न होने की वजह से बोर्ड की मीटिंग कैंसिल कर दी गई है सभासदों की नाराज़गी के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है अगर वो आते और परेशानी बताते तो हल निकाला जाता।हालांकि नगरपालिका बोर्ड की लगभग 6 महीने के बाद होने वाली बैठक को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर रखी थी सीओ सिटी के साथ महिला पुलिसकर्मीयो के अलावा भारी पुलिस बल तैनात था।जबकि नगरपालिका बोर्ड की बैठक में लगभग 140 प्रस्तावों को रखकर मंज़ूरी मिलना था जिसमें टंचिंग ग्राउंड की ज़मीन और कस्तूरबा गांधी पक्षी विहार को लेकर भी फैसला होना था। जिसमें पक्षी विहार और झील की रखरखाव व संचालन के लिए प्राईवेट एजेंसी को 10 साल के लिए टेंडर के माध्यम से देना था।इसके अलावा नगरपालिका से सम्बंधित प्रकाश व्यवस्था साफ सफाई से लेकर जनता से जुड़े तमाम काम शामिल थे।
जबकि कल ही एडीएम प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता ने नालों पर हुए अवैध अतिक्रमण के सम्बंध में नगरपालिका द्वारा निर्माण सम्बन्धी प्रस्तावों को पारित किए जाने पर नियमसंगत नहीं है कहते हुए प्रस्ताव की स्वीकृति के दौरान बोर्ड द्वारा किये गए आदेश सहित बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों के विवरण के साथ विभिन्न बिंदुओं पर एसडीएम सदर से आख्या उपलब्ध कराने को कहा है।और जांच के निर्देश दिए हैं।
जबकि सभी सभासदों के बहिष्कार करने पर सभासदों का कहना है कि सभी ने एकजुट होकर बहिष्कार करने का निर्णय लिया है जिसकी सबसे खास वजह यह है कि जनहित कार्यों की लगातार अवहेलना की जा रही है।जिसमें शहर में जलभराव की गंभीर स्थिति के अलावा शहर के हर एक वार्ड में पानी की समस्या है यहां तक की प्रमुख त्योहारों पर भी पानी की उपलब्धता नहीं हो पाती है इसके अलावा नालों की ठीक प्रकार से सफाई न करा पाना और रिक्शा कूड़ा ठेली आदि को पिछले कई सालों से अभी तक नहीं खरीद पाना रहा है और इससे संबंधित सामान जिसमें बेलचा,फावड़ा ग्लब्स,जूते आदि सम्बंधित सामान सफाई कर्मचारियों को उपलब्ध न कराना रहा है।बोर्ड में नए बिजली पोल लाइट बोर्ड द्वारा पास करने के बाद भी उपलब्ध न कराना है जिसके कारण नई आबादी क्षेत्रों में प्रकाश की व्यवस्था नहीं कराई जा सकी है।जबकि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के निर्गत करने में जनता को लगातार हो रही परेशानियों को बोर्ड द्वारा अवगत कराने के बाद भी अभी तक ठीक नहीं कराया जा सका है।वही बिना कारण बताओ टेंडरों को निरस्त कर निर्माण कार्यों में देर करना भी मुख्य वजह में शामिल है सभी सभासदों के इस प्रस्ताव में लगभग सभी सभासदों ने हस्ताक्षर कर बहिष्कार का निर्णय लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!