रामपुर पब्लिक स्कूल के बच्चों के शानदार प्रदर्शन सेशत प्रतिशत रहा 12वीं का परिणाम
रामपुर।सीबीएसई द्वारा कक्षा 12वीं के परिणाम घोषणा के साथ ही छात्रों का उत्साह देखते ही बनता है।रिज़ल्ट्स को लेकर बच्चों में उत्सुकता थी।परिणाम घोषित होते ही और अपनी सफलता के झंडे गाड़ते ही ख़ुशी का ठिकाना न रहा।रामपुर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का कक्षा 12वीं में शानदार प्रदर्शन रहा तथा विद्यालय का कक्षा 12वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
जिस पर स्कूल प्रधानाचार्य,उप प्रधानाचार्य व अध्यापक गण ने विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी।इसी के साथ विज्ञान वर्ग में 97.2% अंकों के साथ अक़ीमना रईस तथा वाणिज्य वर्ग में 94.8% अंकों के साथ फायज़ा खान ने विद्यालय का नाम रोशन किया तथा अपने माता पिता को गौरवान्वित कर स्कूल का नाम भी रौशन किया।डायरेक्टर प्रोफेसर सुल्तान मोहम्मद खान ने छात्र-छात्राओं को उनकी शानदार सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय को अपने सभी छात्र-छात्राओं पर गर्व है तथा भविष्य में और अधिक सफलता पाने तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए और उज्वल भविष्य के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं दी और कहा बच्चों की सफलता की सीढ़ियां चढ़ने में माँ बाप के साथ अध्यापकों के साथ पूरे स्कूल का भी बहुत बड़ा योगदान है।