बिना मास्क लगाए घर से निकले तो होगी कार्यवाही:एसडीएम
सुल्तानपुर (विनोदपाठक)।”अनलॉक वन” में छूट मिलने के बाद लोग लापरवाही बरतने लगे हैं। कोविड-19 से बचाव के नियमों को भूल गए हैं और बेखौफ सड़कों पर निकल रहे हैं। बिना मास्क के निकल रहे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रख रहे हैं, परन्तु अब प्रशासन का रुख सख्त हो गया है। तहसील बल्दीराय क्षेत्र में मास्क न पहनने वालों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया गया।
एसडीएम बल्दीराय प्रिया सिंह ने बल्दीराय थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह व वलीपुर चौकी इंचार्ज विकास के साथ सभी पुलिस टीमों को सक्रिय कर निर्देश दिया कि मास्क न पहनने वाले की नियमित जांच करें और लापरवाहों के विरुद्ध कार्रवाई करें।उप जिलाधिकारी और बल्दीराय थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह जब खुद जांच करने निकली तो तहसील क्षेत्र में बिना मास्क के चल रहे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले दुकानदारों को भी कड़ी चेतावनी दी गई। एसडीएम ने कहा कि बाजारों में भीड़ होने पर पुलिस टीमें सक्रिय रहे। बिना मास्क और नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि यदि दुकानदार नियमों की अनदेखी कर रहे हैं तो उनकी दुकान बंद करा दी जाए। उप जिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र में दो दर्जन भर से अधिक लोगों को बिना मास्क के चलते हुए पकड़ा।तहसील क्षेत्र के पारा बाज़ार में भी उन्होंने जांच अभियान चलाया।एसडीएम द्वारा तहसील परिसर में कई प्रवासियों में राशन किट वितरित किया गया।इस मौके पर तहसीलदार रानी गरिमा जायसवाल, नायाब दीपांकर सिंह,कैलाश शुक्ल,राजस्व निरीक्षक देवी प्रसाद तिवारी,संतराम यादव व ओम प्रकाश यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।