मुंबई : “आप”ने मांगा बढ़े हुए बिजली बिलों का हिसाब
मुंबई(एसपी पांडेय)। आम आदमी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई ने मुंबई और राज्य भर के बिजली ग्राहकों के लिए नई वेबसाइट लांच की है । बढ़े हुए बिजली बिलों से परेशान राज्य के नागरिकों को इस वेबसाइट के माध्यम से शिकायत करने का अवसर मिलेगा।
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय पीएसी के सदस्य और महाराष्ट्र प्रभारी दुर्गेश पाठक ने आज राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य एवं प्रवक्ता प्रीति शर्मा मेनन, सचिव धनंजय शिंदे, संयोजक रंगा राचुरे, सहसंयोजक किशोर माध्यन तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ यह वेबसाइट लांच किया।
दुर्गेश ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जनता रोजगार खोने के कारण त्रस्त है। राज्य सरकार को इस काल मे प्रति माह 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ करना चाहिए। बढ़े बिजली बिलों के खिलाफ http://hisaabdo.in इस वेबसाईट के माध्यम से जनता के लिये सरकार से शिकायत करने की मुहिम शुरू की जा रही है, ताकि इस समस्या से नागरिकों को राहत दिलाई जा सके।