कोविड-19 संदिग्ध लोगों के चिन्हीकरण के लिए डोर टू डोर सर्विलांस कार्य को दे गति
जिलाधिकारी ने सीएमओ को दिए निर्देश।
रामपुर।जिलाधिकारी श्री आन्जनेय कुमार सिंह ने शासन के निर्देशानुसार कोरोनावायरस संक्रमण के दृष्टिगत विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम की मौजूदगी में अधिकारियों के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार शर्मा को निर्देश दिए कि वे डोर टू डोर सर्विलांस के कार्य को गति दें ताकि अधिक से अधिक कोविड-19 संदिग्ध लोगों का चिन्हीकरण किया जा सके।कंटेनमेंट ज़ोन में गहन सर्विलांस के कार्य के साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग को प्राथमिकता प्रदान की जाए।एंबुलेंस की उपलब्धता एवं रिस्पांस टाइम मानक के अनुरूप होना चाहिए ताकि मरीजों को त्वरित रूप से एंबुलेंस उपलब्ध हो सके।
जनपद में कोविड-19 के दृष्टिगत बनाए गए दो एल-वन सेंटरों में शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुरूप सभी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होने पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा जिलाधिकारी ने कहा कि मानक के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं बेहतर होनी चाहिए।
विभिन्न कार्यालयों में भी फिजिकल डिस्टेंसिंग पर विशेष जोर देने के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया तथा कहा कि लोगों की शिकायतों का निस्तारण भी होना चाहिए साथ ही प्रत्येक अधिकारी एवं कार्यालय के कार्मिक इस बात का विशेष ध्यान रखें कि फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।नगर पालिका द्वारा सफाई व्यवस्था को अधिक प्रभावी तरीके से लागू कराने के लिए उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि वे मैन पावर बढ़ाएं ताकि सफाई अभियान के दौरान प्रत्येक वार्ड में एक साथ सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो सके।किसी भी प्रकार की भीड़ वाले कार्यक्रमों से अलग रहने के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत भी दी।