नशीला पदार्थ खिलाकर लाखों की मुर्गी ले उड़े
निर्वाण टाइम्स
सीतापुर(संवाद)। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के रहने वाले एक युवक का मुर्गी फार्म तालगांव थाना क्षेत्र में स्थित है, जहां उसके रिश्तेदारों ने फार्म पर रखवाली कर रहे लोगो को नशीला पदार्थ खिलाकर लाखों की मुर्गियां डीसीएम में लादकर फरार हो गए अभी तालगांव पुलिस को तहरीर दे दी गयी है।
आपको बता दे रियाजुद्दीन पुत्र ज़हूर अहमद निवासी ग्राम बिहारीगंज कोतवाली देहात का रहने वाला है, जिसका मुर्गी फार्म ग्राम चक दशेलिया कोतवाली तालगांव में है। जिसके यहां 7560 मुर्गियां पली थी। 22 फरवरी 2022 को रियाजुद्दीन के बड़े भाई व तीन नौकर फार्म पर रहकर मुर्गियों की रखवाली कर रहे थे। तभी देर शाम रियाजुद्दीन के रिश्तेदार गदियाना तहसील लहरपुर निवासी फुरकान पुत्र अल्ताफ व जावेद अपने साथ 2 डीसीएम लेकर फार्म पर पहुँचे। रियाजुद्दीन ने आरोप लगाया है कि फार्म पर पहुचने के फुरकान व जावेद ने गाड़ी से गाजर का हलवा निकालकर मेरे भाई व नौकर को खिलाया, जिसमे नशीले पदार्थ की मात्रा थी, गाजर का हलवा खाते ही सभी लोग बेहोश हो गए, तभी यह लोग 3984 मुर्गियां जिनकी कीमत 844608 अपनी डीसीएम में भरकर फरार हो गए। सुबह फार्म पर पहुचकर देखा तो गाजर का हलवा वही पड़ा हुआ था। जिसकी तहरीर कोतवाली तालगांव को दे दी गई है। इस सम्बंध में तालगांव प्रभारी से जानकारी करनी चाही तो नम्बर नॉट रिचेबुल मिला।