Uttar Pradesh

यूपी का मुकुट है नोएडा : मंत्री नंद कुमार गुप्ता ‘नंदी

नोएडा(निर्वाण टाइम्स)।औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता “नंदी” ने कहा कि गुंडे अपराधियों के खिलाफ प्रदेश में कारवाई हुई है। दुनिया में उद्योग के लिए सबसे बेहतर जगह भारत है। उसमे उत्तर प्रदेश है। प्रदेश में सबसे बेहतर जगह नोएडा है। उत्तर प्रदेश का मुकुट नोएडा है। 50 वे स्थापना दिवस पर नोएडा दुनिया के शीर्ष 10 शहरों में शामिल हो इसके लिए हम काम करें। बिजली कटौती की समस्या की शिकायत आती है। 2017 में सत्ता में आने के बाद सरकार 18-20 घंटे सभी जिलों में बिजली आपूर्ति कर रही है। नंदी ने कहा कि हम 100 दिन के एजेंडे में हम ग्राउंड मेकिंग सेरेमनी करने जा रहे है।परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का काम किया जाएगा। समीक्षा करने से हम लक्ष्य को समय से प्राप्त करेंगे। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट व गौ शाला को हमे जरूरत के हिसाब से देखना होगा। उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए हमें काम करना है।भाजपा ने अपने संकल्प को पूरा किया है, इसके कारण दोबारा से हम सत्ता में वापस आए हैं। हम अपने लक्ष्य को निर्धारित कर रहे है। उन्होंने कहा कि यूपी 21 एयरपोर्ट व पांच अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का प्रदेश बन रहा है। वहीं, विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक समय था जब बसपा व सपा में रुपया लेकर नौकरी लगवाने का लगाने काम करती थी। भाजपा सरकार में पांच लाख से अधिक लोगों को निष्पक्ष तरीके से नौकरी दी गई है।इसके साथ ही नोएडा स्थापना दिवस पर पंचशील बालक इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। उनसे स्वच्छता मिशन में सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी औद्योगिक राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह और नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!