दिव्यांग किसी के मोहताज नहीं -संदीप मौर्य जिला

चौरी चौरा/गोरखपुर। आज दिव्यांग क्लब चौरी चौरा द्वारा आयोजित दिव्यांग होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन मंगल भवन मुंडेरा बाजार में किया गया जिसमें लगभग सैकड़ों दिव्यांग जन (महिला पुरुष) ने भाग लिया उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० संदीप कुमार मौर्य जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी गोरखपुर मा० वेद प्रकाश मिश्र जिला समाज कल्याण अधिकारी गोरखपुर।विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुनीता गुप्ता नगर अध्यक्ष मुंडेरा बाजार डॉ0 उमेश चंद्र किरण प्रभारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र गोरखपुर रहे।
बतौर मुख्य अतिथि संदीप मौर्य ने कहा कि समाज में दिव्यांगजन आज बहुत आगे निकल चुके हैं आज के दिव्यांग जनों को मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहना जरूरी है मैं जनपद के ऐसे कार्यक्रम में पहली बार आया हूं
और मुझे काफी हर्ष महसूस हो रहा है की इस नगर पंचायत के दिव्यांगजन कितने संघर्षशील हैं और दिव्यांग जनों को मिलने वाली सुविधाएं पर व्यापक रूप से माननीय मुख्य अतिथि और समाज कल्याण अधिकारी ने विस्तृत रूप से चर्चा कर उन्हें बताया और उनके संग होली खेली और 70 दिव्यांग जनों को सम्मान स्वरूप वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में सबसे आकर्षक का केंद्र यह रहा कि मंच से उठ के नगर अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुप्ता ने दिव्यांग जनों के बीच जाकर स्वयं होली खेली और इनका साथ ज्योति प्रकाश गुप्ता ने सभी दिव्यांगों को रंग गुलाल लगाकर आशीर्वाद लिया और कहा कि होली मिलन कार्यक्रम तो सभी करते पर समाज के ऐसे वर्ग के साथ होली खेलने का आनंद ही कुछ और है और उनका साथ देना एक बहुत बड़ी पुनीत कार्य है ताकि दिव्यांग जनों को लगे कि समाज में हमारे लिए भी ऐसे जनप्रतिनिधि कार्य कर रहे हैं और हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे सर्वश्री रविंद्र कुमार पासवान अक्षय कुमार जयसवाल अखिलेश कुमार पांडे विवेक जायसवाल संतोष जयसवाल उमेश पांडे मुन्ना कुमार की विशेष भूमिका रही।