बस्ती अब लिख रहा विकास की नई गाथा: सीएम योगी
पूर्व एमएलसी डॉक्टर वाई डी सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण
बस्ती(ब्यूरों/रुबल कमलापुरी)। बस्ती जनपद पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुबौलिया क्षेत्र के धर्मपुर में पूर्व एमएलसी डॉक्टर वाई डी सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया . इसके साथ ही स्मृति ग्रंथ का भी लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टर वाई डी सिंह ने काफी बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं . उन्होंने अपने दायित्वों को भली बात समझा और अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन किया है जिसकी वजह से आज उन्हें हम भली-भांति जानते हैं .कहा कि जब भारत का नागरिक ईमानदारी के साथ कार्य करेगा तो निश्चित ही राष्ट्र विकास की ओर बढ़ेगा . उन्होंने कहा कि बस्ती अब विकास की नई गाथा लिख रहा है . जनपद में महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज पॉलिटेक्निक और आईटीआई कॉलेज बड़े पैमाने पर खुल रहे हैं . जिससे यहां के युवाओं को अपने नजदीकी क्षेत्रों में ही अच्छी व गुणवत्तापरक शिक्षा प्राप्त हो सके . मुंडेरवा चीनी मिल क्षमता में वृद्धि कर दी गई है . इससे यहां की चीनी सिर्फ वह प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश और दुनिया में अपनी पहचान बनाएगी . इसी चीनी मिल से ही एथेनाल का उत्पादन भी किया जा सकेगा . आने वाले समय में डीजल और पेट्रोल को लेकर निर्भरता खत्म हो जाएगी . चीनी मिल से फाइन शुगर भी निकलेगा . इनके अलावा भविष्य में बिजली उत्पादन की भी संभावनाएं बढ़ेंगी . उन्होंने कहा कि बस्ती के लोगों कोहवाई यात्राओं के लिए भी गोरखपुर और लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा . कुछ ही दूरी पर राम की नगरी अयोध्या में हमें अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुविधा उपलब्ध होगी जिससे हम वहां से देश-विदेश की भी यात्राएं आसानी से कर सकेंगे . कहा कि महर्षि वशिष्ठ की धरती बस्ती को पंचकोशी 14 कोशी और 84 कोशी के परिक्रमा मार्ग को टू -लेन और फोरलेन में परिवर्तन किया जाएगा . ताकि लोगों की बाधाओं को दूर किया जा सके .कहा कि बस्ती वासियों को अब बाढ़ की विभीषिका से डरने की की जरूरत नहीं है . सरयू नदी की धारा को ड्रेजिंग करके दूसरी तरफ रास्ता देने का कार्य किया गया है . उनकी स्मृतियों से जुड़ी हुई है सरजू नदी . हमें नदी संरक्षण पर भी काम करना है लेकिन ख्याल रखना है कि नदी को जन – धन की भी हानि ना पहुंचे . इस कार्यक्रम को लेकर सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।