वैश्य समुदाय के सम्मान के लिए वैश्य पार्टी का विस्तार ही मुख्य लक्ष्य- राधेश्याम जायसवाल

गोरखपुर।अपने विस्तार के क्रम में वैश्य पार्टी ने आज जगदीशपुर के पास डॉ राधेश्याम जयसवाल के आवास पर क्षेत्रीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रो सी पी गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि रहे। बैठक की अध्यक्षता राम हर्ष गुप्ता ने की। बैठक का आयोजन और संचालन राधेश्याम ने किया।
राजनीतिक समीक्षकों का मानना है कि बहुत कम समय में वैश्य पार्टी उत्थान की बुलंदियों को छू रही है। निर्वत मान जिला पंचायत सदस्य रविंद्र गुप्ता ने जोर देते हुए कहा कि वैश्य पार्टी की मजबूती से ही वैश्य समाज का उत्थान एवं सम्मान संभव है अन्यथा यह समाज केवल नोट और वोट का शिकार बनकर ही रह जाएगा। इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि तन, मन, धन एवं संख्या बल से वैश्य पार्टी को मजबूत करें।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे राम हर्ष गुप्ता ने कहा कि वैश्य पार्टी का विस्तार करना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है ।
वही आयोजक राधेश्याम जयसवाल ने कहा कि वैश्य पार्टी ही वैश्य समाज के लोगों के मान सम्मान को संरक्षित कर सकती है।
बैठक में सत्यव्रत जयसवाल चंद्रभान गुप्ता जगत प्रसाद श्रीकांत विमलेश राजकुमार बेचन लाल उमेश कुमार बालकृष्ण राम गुलाब राम रक्षा अजय जयसवाल सुरेंद्र जायसवाल सनी बृजेश चंद्र देव सूरज शुभम रविंदर रामगढ़ शंभू शरण आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए वैश्य पार्टी को हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया और सभी को निर्देशित किया कि आज की बैठक में सम्मिलित है सभी लोग अगली बैठक में कम से कम पांच पांच लोगों को लेकर आएंगे और एक बड़े स्तर पर बैठक का आयोजन किया जाएगा जिससे समाज को बल मिले।