गेहूं की फसल काट रही महिला को तेंदुए ने उतारा मौत के घाट
लड़का मां के पैर पकड़ कर चिल्लाते हुए दौडता रहा लेकिन नहीं बचा सका अपनी मां की जान
मोतीपुर – बहराइच( ब्यूरो के साथ मदन पोरवाल)। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत मोतीपुर रेंज के हंसुलिया निवासिनी रति देवी उम्र 50 वर्ष मंगलवार दर शाम अपने खेत में गेहूं काट रही थी तभी घात लगाए बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के हसुलिया निवासिनी रति देवी पत्नी कैलाश यादव अपने खेत में गेहूं काट रही थी। देर शम लगभग 7:30 बजे बाघ ने हमला कर महिला को उठाकर जंगल की तरफ भाग गया। लड़के ने चिल्लाकर पर भी अपनी मां की जान जान नहीं बचा सका । बाघ ने महिला के कुछ हिस्से को खा लिया। मौके पर ग्रामीण इकट्ठा होकर घटनास्थल पहुंचे। सूचना वन विभाग व मोतीपुर पुलिस को दी गई सूचना पर मोतीपुर पुलिस और मोतीपुर रेंज के अधिकारी पहुंचे। विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई।