Uttar Pradesh

सवारियों से भरा बस अनियंत्रित होकर पलटा, एक की मौके दर्जनों घायल

सदर एसडीएम व सीओ ने मौके का लिया जायजा

जिलाधिकारी व एसपी ने जिला अस्पताल पहुचकर घायलों का जाना हाल

कुशीनगर(हरिओम तिवारी)। थाना क्षेत्र नेबुआ नौरंगिया के गोमतीनगर चौराहा समीप जोगिया बाबा स्थान के पास शनिवार शाम 4 बजे अनियंत्रित होकर सवारियों से भरी एक बस पलट गई।जिसमे एक छात्रा की मौत हो गई। दुर्घटना मे दो दर्जन से अधिक सवारी घायल हो गए।मौके पर पहुचे ग्रामीण व पुलिस ने सभी घायलो को कई एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।सदर एसडीएम व सीओ मौके पर पहुचकर घटना स्थल का जायजा लिया।पडरौना से यूपी 57 टी 0225 नंबर की बस दो दर्जन के करीब सवारियों को लेकर खडडा के तरफ जा रहा था।पडरौना पनियहवा एन एच 28 बी पर स्थित गोमतीनगर चौराहा स्थित जोगिया बाबा के स्थान अंधा मोड़ पर बस पहुचा तो पैदल जा रहे राहगीर को बचाने के चक्कर मे अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया।जिसके बाद वहां पर चीख पुकार मच गई सवारी बचाओ बचाओ चिल्लाने लगे।देखते ही देखते राहगीर,सरपतही जंगल जगदीशपुर गांव के लोग दौड़ कर पहुच गए।लोगो द्वारा पलटे बस को तत्काल उठाकर सीधा करते हुए अंदर फसे सभी सवारियों को एक एक कर बाहर निकाला।जिसमे धर्मपुर गांव निवासी अलिना 20 वर्षीय छात्रा की मौत हो चुकी थी।जबकि चालक भागने में कामयाब रहा।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव अपने पुलिस टीम विनायक यादव,अमित शर्मा,मनोज यादव,राकेश, वृजमोहन,संतोष,अरबिंद गिरी, संदीप,ध्रमेन्द्र यादव आदि के साथ मौके पर पहुचकर एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलो को जिला अस्पताल भेजवाया।सदर एसडीएम महात्मा सिंह व सीओ संदीप वर्मा मौके पर पहुचकर घटना स्थल का जानकारी लिया।वहीं जिलाधिकारी रमेश रंजन व एसपी धवल जायसवाल जिला अस्पताल पहुचकर घायलो का हाल जाना।दुर्घटना मे गोमतीनगर चौराहा समीप जोगिया बाबा स्थान के पास बस पलटने के दौरान बस मे सवार भुजौली गांव निवासी 22 वर्षीय प्रिंयका,55 वर्षीय सुंगधी 11 वर्षीय अकाश,मुहम्मद जावेद,केसरा खातून,बहेरा गांव निवासी 55 वर्षीय केदार,2 वर्षीय पियूष सुभावती,चितहा गांव निवासी 35 वर्षीय सुधेश लिलाधर छपरा गांव निवासी 12 वर्षीय पुष्कर अभिनव,सिद्धार्थ,पिपरा निवासी हिना खातून,जूही,रजामन छपरा गांव निवासी 46 वर्षीय रमेश पांडेय,आलम मठिया गांव निवासी 58 वर्षीय किशोरी,धर्मपुर निवासी श्वेता,पनियहवा निवासी18 वर्षीय अर्जुन,नौका टोला निवासी प्रभु राजू,सुखारी गांव के छोटू,विजयपुर निवासी कृष्णा सहित दो दर्जन से अधिक सवारी घायल हो गए।बताया जाता है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!