Uttar Pradesh
शाहगंज इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित
प्रयागराज।माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड में शाहगंज थाना प्रभारी अश्वनी सिंह, चौकी प्रभारी नीवां प्रीत पांडेय, दरोगा शिव प्रसाद मौर्या, सिपाही जयमेश कुमार और सिपाही संजय प्रजापति को निलंबित किया गया है। एसआईटी ने कल एसओ समेत सभी पुलिसकर्मियों से पूछताछ की, जिसके बाद रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
15 अप्रैल को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल के ले जाते समय तीन हमलावरों सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। 22 सेकेंड में दोनों को 14 गोलियां मारी थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अतीक के शरीर में 9 और अशरफ के शरीर में 5 गोली मिली थीं। हत्याकांड के बाद जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की गई थी। सोमवार को एसओ समेत सभी पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गई, जिसके बाद एसआईटी रिपोर्ट के आधार पर पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।
कोर्ट ने हत्यारों को पुलिस रिमांड पर भेजा
वहीं, बुधवार को प्रयागराज कोर्ट में तीनों शूटर सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। अतीक हत्याकांड के बाद तीनों को पहले नैनी जेल में रखा गया था, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए तीनों को प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया था।