Uttar Pradesh
अतीक को कांग्रेस प्रत्याशी ने बताया शहीद, भारत रत्न देने की उठाई मांग, पार्टी ने 6 सालों के लिए निकाला
लखनऊ।कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने अतीक अहमद को शहीद बता दिया है और भारत रत्न दिए जाने की मांग कर दी। अब पार्टी ने छह वर्षों के लिए उन्हें निष्काशित कर दिया और उम्मीदवारी वापस ले ली है।
कांग्रेस ने आजाद स्क्वायर वार्ड नं 43 से पार्टी प्रत्याशी राज कुमार सिंह रज्जू को पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है । शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने बताया कि रज्जू द्वारा माफिया अतीक से संबंधित बयान से रोके जाने एवं मना करने पर यह कार्यवाही की गई।उन्होंने बताया कि रज्जू का उक्त बयान उनका निजी है, इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। पार्टी ने अनुशासनातमक कार्यवाही करते रज्जू की पार्षद उम्मीदवारी वापस ले ली है।