डंठल की आग के चपेट से झुलसे सीडीपीओ , खतरे से बाहर
गोला बाजार/गोरखपुर।सुबे की सरकार प्रदेश के किसानो से गेंहू के कटाई के बाद डंठल न जलाने का अपील कर रही है तो वहीं बुधवार के दोपहर मे गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत चीनी चीनी मिल व गौर खास के बीच खेत में जल रहे डंठल के आग ने गोला तहसील में सहायक निर्वाचन अधिकारी के रुप में तैनात सीडीपीओ जवाहर प्रसाद को अपराह्न बाईक से घर जाते समय अपने आगोश में कर लिया जिसके चपेट में आने से वे बूरी तरह झुलस गए। जिनका ईलाज जिला स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है।मिली जनकारी के अनुसार मौके से उनकी बाइक भी गायब है।
उक्त जानकारी उनके भाई हीरा लाल ने दिया है। पाल्ही पार निवासी सीडीपीओ के भाई हीरा लाल का कहना है कि मेरे भाई गोला में सीडीपीओ पद पर तैनात हैं।
वह बाइक से अपनी ड्यूटी पर आते जाते थे। इस समय नगर पंचायत के चुनाव में वह तहसील मुख्यालय गोला में सहायक निर्वाचन अधिकारी पद पर तैनात थे। वह वार्ड 14 से 19 तक के सभादों के नामांकन का कार्य देख रहे थे। कल 17 को नामांकन का अंतिम दिन था। कुछ कार्य शेष था । जिसके कारण आज बुधवार को तहसील मुख्यालय पर गए थे। वह अपराह्न बाइक से घर आ रहे थे। तभी चीनी मिल व गौर खास के बीच गेहूं के डंठल में आग लगी थी पछुआ हवा तेज चल रही थी सड़क पर लपट आ रही थी मेरे भाई बाइक से तेजी से निकलना चाहते थे कि उनका दोनों हाथ आग से झुलस गया । वह बाइक में चाभी छोड़ भाग कर किसी तरह अपना जान बचा कर आग के आगोश से बाहर निकल पाये।जिसकी सूचना स्थानीय तहसील प्रशासन व पुलिस को दे दिया गया है।