धोखाधड़ी कर अस्पताल चलाने एवं गैर इरादतन हत्या के आरोप में फरार चल रहा अस्पताल संचालक गिरफ्तार
भटहट/गोरखपुर।गुलरिहा पुलिस ने शनिवार की सुबह धोखाधड़ी कर अस्पताल चलाने एवं गैर इरादतन हत्या के आरोप में चार माह से फरार चल रहे अस्पताल संचालक विजय निषाद को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपित द्वारा पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने की बात भी सामने आ रही है । कस्बे में भटहट-बांसस्थान मार्ग पर सीमेंट गोदाम में चलने वाले हास्पिटल के संचालक के खिलाफ एक महिला की मौत के मामले में एक फरवरी को गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया था। पीड़ित ने गुलरिहां पुलिस के साथ ही एसएसपी डाक्टर गौरव ग्रोवर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी थी। जांच के दौरान पुलिस ने अस्पताल के रजिस्ट्रेशन का कागज तलब किया था। जिस चिकित्सक के नाम से अस्पताल का रजिस्ट्रेशन कराया गया था,उसने सीएमओ कार्यालय में हलफनामा देकर अपने नाम पर फर्जी रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही थी। आरोपित के विरुद्ध आईपीसी 304,419, 420,467,468,471 आईपीसी एवं 15(3) इंडियन काउंसिल एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है ।