साक्षात्कार : अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाना हमारी पहली प्राथमिकता -एसपी नार्थ
जनता व पीड़ितों से शालीनता व सभ्यता का परिचय दे पुलिस -मनोज कुमार अवस्थी
गोरखपुर।निर्वाण टाइम्स टीम ने एसपी नार्थ का
साक्षात्कार किया। एसपी नार्थ ने खुली जुबानी में गोरखपुर जनपद के बारे में बात की और
कहा कि यूपी पुलिस कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रभावी तरीके से निपटने का प्रयास करती है। माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार हुई है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए माफियाओं को सजा करवाई गई। ऐसे लोगों की अवैध संपत्तियों को जब्त किया गया। हर सप्ताह हमने बड़े माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मॉनिटरिंग की गई है।
प्रश्न : आप कई जगह रहे। गोरखपुर व अन्य जगहों की पुलिसिंग में क्या अन्तर नजर आया?
उत्तर : एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया अपराध हुआ अपराधियों पर अंकुश लगाना हमारी पहली प्राथमिकता है पश्चिम के पुलिसिंग में और पूरब के पुलिसिंग में अंतर है | निर्वाण टाइम्स से बातचीत में एसपी नार्थ ने बताया गोरखपुर में अधिकतर मामले जमीन विवाद और मारपीट के होते हैं ।
प्रश्न : आम जनता हमेशा पुलिस पर आरोप लगाती रहती है , पुलिस की छवि अच्छी करने के लिए आप क्या कर रहे है।
उत्तर : एसपी नार्थ ने यह भी बताया कि कोई भी जनता व पीड़ित अगर पुलिस प्रशासन के पास जाता है तो वह काम उनके हद में हो चाहे ना हो पहले पीड़ित से शालीनता से बातचीत करें हर किसी के साथ अपराधियों की तरह व्यवहार ना किया जाए जिससे कि आम जनमानस में पुलिस प्रशासन की छवि को सही किया जा सके।
प्रश्न :गोरखपुर में गोमांस व गोहत्या का मुद्दा आता रहता है, विभिन्न संगठनों की बैठकें व पंचायतें हो रही हैं। इसके पीछे कहीं चुनावी राजनीति तो नहीं है?
उत्तर : अपने बातचीत में उन्होंने यह भी बताया कि गौ तस्करी की रोकथाम के लिए गोरखपुर से देवरिया होते हुए बिहार तक इनका नेटवर्क फैला हुआ है बहुत सारे गौ तस्करों को पकड़ा भी जा चुका है गौ तस्करों को चिन्हित कर उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
प्रश्न : आखिरी सवाल ,जनता के लिए आपका क्या संदेश है?
उत्तर : जनता से अपील की अगर कहीं कोई घटना कारित होती है तो जनता पुलिस का सहयोग करें जिससे कि हर घटना का पर्दाफाश किया जा सके।
निर्वाण टाइम्स टीम ने एसपी नार्थ से मिलकर उनके किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया सम्मानित
गोरखपुर। निर्वाण टाइम्स की टीम ने एसपी नार्थ के ऑफिस में उनसे मिलकर उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उनको सम्मानित किया इस मौके पार निर्वाण टाइम्स के मंडल प्रभारी विनय तिवारी के साथ साथ अपराध संवाददाता सत्येंद्र नागवंशी सिटी इंचार्ज सतीश चंद शुक्ला सिटी अपराध संवाददाता हरीश उपाध्याय नगर संवाददाता हिमांशु श्रीवास्तव तहसील से अमित कुमार, पवन कुमार गुप्ता, धीरज कुमार और सौरभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।