Gorakhpur
मामलों को जल्द निस्तारण करना मेरी पहली प्राथमिकता-अल्का सिंह
अतिक्रमण सहित अवैध कब्जों पर चल चुका है अल्का सिंह का बुल्डोजर
सकारात्मक सोच व खुद का मनोबल लक्ष्य की प्राप्ति का संसाधन- अल्का सिंह
गोरखपुर। सदर जी हाँ हम बात कर रहे वर्तमान में सदर तहसील में ज्यूडिशियल तहसीलदार पद पर कार्यरत अल्का सिंह के बारे में जिनका जन्म कुशीनगर जिले के धुरिया गाँव मे हुआ था।पिता शिक्षक व चार बहनों में तीसरे नम्बर की अल्का सिंह बचपन दे मेघावी छात्रा रही हैं।बीएससी ,एमएससी की छात्रा अल्का सिंह का भी सपना डॉक्टर इंजीनियर बनने का ही था। परंतु उनकी सोच ने एक नया मोड़ लेते हुए प्रशासनिक दिशा में जाने का निश्चय लिया व इस मिथ्या को तोड़ते हुए ” क्या कहेंगे लोग व सभी आलोचनाओं को पीछे छोड़ते हुए अल्का सिंह अपने मंजिल व लक्ष्य की तरफ हमेशा अडिग रही व आखिर वह समय आ गया जिसका इंतजार उनके साथ माता पिता की नजरें भी लगी हुई थी कि कब उनकी पुत्री को उसका लक्ष्य प्राप्त हो व गाँव की इस मिथ्या को तोड़ते हुए की गाँव की लड़कियां मात्र पढ़ाई लिखाई के साथ अंत मे विवाह कर अपने घर जाने को बनी हुई हैं।अल्का सिंह प्रशासनिक परीक्षा पास करते हुए अपने ग्राम सभा का किया नाम रोशन इससे गाँव की उनके साथ कि सभी लड़कियों का भी मनोबल बढ़ा व उन्होंने उनको बधाई देने के साथ यही कहा कि आपने हमारे लिए उस दरवाजे को खोल दिया जिससे हम भी बाहर निकलकर अब अपने सपनो को पूरा कर सकते है।आपको बताते चले कि अल्का सिंह की पोस्टिंग चौरी चौरा में नायब तहसीलदार के पद पर रहते हुए वहां की ग्रामीड समस्याओं के समाधान में अपना योगदान देती रही।उनके पास आये हुए सभी मामलों में तत्काल प्रभाव से जांच के उपरांत पीड़ित को न्याय दिलाने के साथ जल्द मामलों का निस्तारण करने में विस्वास रखती हैं।ब्रम्हपुर में नायब तहसीलदार रहते हुए अल्का सिंह ने बाढ़ के दौरान बाढ़ में फंसे पीड़ित परिवार सभी पीड़ितों को भोजन,राशन दवा सहित अन्य जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराने में खुद जागरूक रहते हुए प्रशासन सहित विभागीय कर्मचारियो को भी साथ दिन रात लगाए रखा।
निर्वाण टाइम्स से बात करते हुए अल्का सिंह ने बताया कि आज सबसे बड़ी समस्या अवैध कब्जों का हैं, जिनमे पीड़ित को न्याय के लिए काफी भाग दौड़ करना पड़ता जिसमे उन्होंने कहा कि आज मेरे पास जितने भी ऐसे मामले आते है उनमें जांच कराने ले साथ उन मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण करना ही मेरा पहला उद्देश्य रहा है। यह पूछे जाने पर की क्या आप अपने पति से अपने विभागीय व मामलों पर चर्चा करती हैं व क्या उनकी सहभागिता रही हैं इसमे -? आपको बताते चले कि उनके पति भी पीसीएस अधिकारी पद पर कार्यरत है व इस प्रश्न पर उन्होंने कहा कि ह मेरे पति से उनके व मेरे विभाग की बाते होती रहती व कुछ जटिल मुद्दों पर हमेशा ही उनकी सहभागीता बनी रही जिससे मुझे काफी मदद मिलती रही हैं।
निर्वाण टाइम्स टीम द्वारा किया गया सम्मानित
ज्यूडिशियल तहसीलदार अल्का सिंह को गोरखपुर निर्वाण टाइम्स टीम द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। निर्वाण टाइम्स टीम से मण्डल प्रभारी विनय तिवारी, हिमांशु श्रीवास्तव , अमित कुमार, सत्येंद्र नागवंशी ,राघवेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।