Gorakhpur

व्यापारिक संगठनों में रंगरेजा रेस्टोरेंट में हुई मारपीट की घटना का आक्रोश

अधिकारियों से मिल कर दिया ज्ञापन,

गोरखपुर। पार्क रोड स्थित रंगरेजा रेस्टोरेंट में सामान के भुगतान को लेकर हिस्ट्रीशीटर के द्वारा गाली गलौज और मारपीट की घटना से व्यापारी जगत में आक्रोश व्याप्त है और इस घटना में सम्मिलित सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए उ०प्र० व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन के नेतृत्व में कई संगठनों के पदाधिकारी मंडलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, एडीजी और एसएसपी से मिल कर ज्ञापन सौंपा। इस पर अधिकारियों ने व्यापारियों पर किसी भी तरह का उत्पीड़न ना होने का आश्वासन दिया।
रेस्टोरेंट की तरफ से बताया गया कि दिनांक 20जुलाई को पार्क रोड स्थित रेस्टारेंट में एक हिस्ट्रीशीटर ने 4000-5000 का सामान पैक करवाया और रुपए मांगने पर उसको देने में ना-नुकर करने लगे, जिसपे वो गाली गलौज करने लगे और मारपीट पर उतर आए। बाद में अन्य साथियों को भी बुला कर और हंगामा करने लगे।
पुष्पदंत जैन ने कहा कि गोरखपुर में पूर्व के वर्षों में माफियाओं का राज था और आए दिन अपराधी इस प्रकार की घटनाएं करते रहते थें, जबसे भाजपा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी की सरकार बनी है , उन्होंने अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की और अपराधियों की कमर टूट गई और अपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगा।
लेकिन रंगरेजा में घटी घटना ने एक बार पुनः पुराने समय की याद दिला दी। इस प्रकार की घटना का समस्त व्यापार मण्डल सख्त विरोध करता है और प्रशासन से ग्राहक के रूप में आए गुण्डों दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों से कहा। अगर व्यापारियों को न्याय नहीं मिलेगा तो व्यापारियों को मजबूर होकर सड़कों पर उतरना पड़ेगा और हम बाजार बंद करने पर विचार कर सकते हैं।
कुछ अधिवक्ताओं के द्वारा घटना में संलिप्त अपराधियों के संरक्षण की बात पर पुष्पदंत जैन ने कहा की सबसे ज्यादा व्यापारी ही अधिवक्ताओं के ग्राहक हैं। अधिवक्ताओं का समाज में बहुत ज्यादा सम्मान दिया जाता है , ऐसे में ग्राहक और स्टाफ के बीच की घटना को “व्यापारी बनाम अधिवक्ता” बनाना, कहीं से भी जनहित में नहीं है। हमलोग अधिवक्ताओं के एसोसिएशन से भी बात करके इस मामले का हल निकालने का प्रयास करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में
पुष्प दंत जैन, उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड, आरएस मिश्रा, अध्यक्ष, होटल वेलफेयर एसोसिएशन
अचिंतय लाहिड़ी, सुप्रिया द्विवेदी, रंगरेजा होटल से, होटल एसोसिएशन, अभिषेक शाही, अध्यक्ष, गोलघर व्यापार मण्डल, गौरी शंकर सरावगी, सचिव
पदम अग्रवाल, महामंत्री , चैंबर ऑफ़ इलेक्ट्रिकल, नितिन कुमार जायसवाल, जिलाध्यक्ष, विवेक अग्रवाल, जिलामहमंत्री, अश्मित श्रीवास्तव, महानगर महामंत्री,(गोरखपुर उद्योग व्यापर एसोसिएशन),अनुराग अग्रवाल चांदवासिया, अमित सिंघानिया, उत्कर्ष तिवारी व हर्ष पाण्डेय आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!