Uttar Pradesh

मेरी मिट्ठी मेरा देश बीआरसी परतावल पर लहरा तिरंगा “जन मन गण” व भारत माता की जय के लगे नारे

परतवाल/महराजगंज(विनय तिवारी)। परतवाल बीआरसी पर 77 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ब्लॉक संसाधन केंद्र परतावल में ध्वजारोहण एआरपी डॉ0 नित्यानंद मिश्रा द्वारा किया गया।

ध्वजारोहण के पश्चात डॉ0 मिश्रा ने देश की आजादी के वीर गाथा को उद्मृत किया एवं देश विभाजन, स्वतंत्रता प्राप्ति तथा वर्तमान की परिस्थितियों में राष्ट्रीय एकता कैसे कायम की जा सकती है बताया। हम जहां भी हो वही राष्ट्रवादी सोच को धार दे सकते हैं,अपने कार्य स्थल एवं निवास स्थल के अलावा कोई दूसरा मंच ढूंढने की आवश्यकता नहीं है। वसुधैव कुटुंबकम की शुरुआत हम स्थानीय स्तर कर सकते हैं। चंद्रयान-3 की सफलता के बारे में उपस्थित जनों को विस्तार से बताया साथ ही आजादी के वीर सपूतों की गाथा उनकी कहानियों को बताते हुए उन्होंने कहा की जब भी भारत पर किसी ने बुरी नजर डालने की कोशिश की तब तब हममें से ही आज भी कोई वीरता की प्रतिमूर्ति शहीद चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह,राजगुरु ,सुभाष चन्द्र बोष व महात्मा गांधी, जी जैसे महान व्यक्तित्व के रूप में आज भी वह आपमें हममे पुनः जीवित होकर देश पर कुर्बान होने के लिए खड़ा है हर भारतीय। आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ पर वीर रस की इस दो लाइन की कविता से उन्होंने दिया अपनी वाणी पर विराम व मौजूद सभी लोगों ने तालियों से किया स्वागत।

“सिखा देती हैं चलना ठोकरें भी राहगीरों को ,
“कोई रस्ता सदा दुश्वार हो ऐसा नहीं होता..
इस अवसर पर ओमप्रकाश कनौजिया, मृत्युंजय पाठक,विपिन मणि त्रिपाठी ,पंकज त्रिपाठी ,दीपक सिंह, तीजील श्रीवास्तव ,राम सजीवन, वीरेंद्र,अनिल कुमार पाण्डेय तथा प्रांगण के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक सिंह आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं सुपरवाइजर तथा स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!