Gorakhpur
महात्मा गांधी,लाल बहादुर शास्त्री के समर्पण को भुलाया नहीं जा सकता-प्रभाकर दूबे
घघसरा/गोरखपुर। सादगी एवं सदाचार की प्रतिमूर्ति, पूर्व प्रधानमंत्री,’भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय घघसरा बाजार में चेयरमैन प्रभाकर दुबे ने उन महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
उन्होंने कहा कि अहिंसा के पुजारी देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश में जय जवान जय किसान के नारे को जीवंत करने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के देश के प्रति सेवा और समर्पण को कभी भुलाया नही जा सकता हम सब अपने जीवन में उनके प्रेरणा को आत्मसात कर देश के सच्चे नागरिक बनकर अपना योगदान दें।