पूंजी बाजार से निकला व्यक्ति सच्चा समाजसेवी नहीं हो सकता : शैलेंद्र

30 वर्षों के राजनीतिक जीवन में मैंने सिर्फ सेवा भाव के मंत्र को अपनाया

सुलतानपुर(विनोद पाठक)। मेरा राजनीतिक जीवन पूरी तरह से बेदाग रहा है।मेरे 30 वर्षों के राजनीतिक जीवन में मैंने सिर्फ और सिर्फ सेवा भाव के मंत्र को अपनाया है।मैने हमेशा हर धर्म जाति के लोगों की सहायता करने की कोशिश की है।जो भी मेरे पास आया मैंने उसका जाति या धर्म बिना पूछे मदद की है।मैंने पंचायत प्रतिनिधियों के कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष किया और उनके हक की लड़ाई लड़ी।यह बाते भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने अमेठी , लंभुआ एवं नगर में पंचायत व नगर पालिका प्रतिनिधियों की बैठक के दौरान कही।चुनावी कार्यक्रमों में श्री सिंह ने कहा इस चुनाव में कुछ लोग घड़ियाली आंसू बहा कर लोगों को गुमराह कर झूठी सहानुभूति लेने की कोशिश कर रहे हैं।सभी पंचायत प्रतिनिधि जागरूक हैं और ऐसे लोगो को वह आने वाली 9 तारीख को अपने अमूल्य मत से मुंहतोड़ जवाब देंगे। भाजपा एमएलसी प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह ने कहा पूंजी बाजार से निकला हुआ व्यक्ति कभी समाजसेवी नहीं हो सकता।वह सिर्फ आपकी भावनाओं को छलेगा और फिर 6 साल आपको पछताना पड़ेगा। उन्होंने कहा मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मेरे शरीर के रक्त का एक-एक कतरा हमेशा आप के सम्मान की रक्षा के लिए तत्पर रहेगा। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा नेता डॉ. संजय सिंह ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि शैलेंद्र प्रताप सिंह इमानदारी के पर्याय हैं और उनका कोई विकल्प नहीं हो सकता।लंभुआ में एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि मैं राजनीति सेवा भाव के लिए करता हूं। राजनीत मेरा साइड बिजनेस नहीं है।उन्होंने कहा राजनीति में सेवा को धर्म मान कर मैंने 24 घंटे पंचायत प्रतिनिधियों के लिए काम किया है और आगे आप लोगों का आशीर्वाद मिलने पर फिर से उसी सेवा भाव के मंत्र को लेकर कार्य करूंगा। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर लंभुआ ब्लाक प्रमुख कुवंर बहादुर सिंह, अमरेंद्र सिंह पिंटू,राजेश मौर्या पूर्व ब्लाक प्रमुख भादर,बब्लू यादव प्रधान भावापुर आदि उपस्थित रहे।