लखीमपुर खीरी
अनुबंधित बस की टक्कर से एक महिला की मौके पर दर्दनाक मौत
मोहम्मदी-खीरी(प्रेमजीत भार्गव/पुरुषोत्तम वर्मा) : जनपद शाहजहांपुर के मोहल्ला दिलाजाक रामनगर कॉलोनी निकट गुरुद्वारा निवासी अरूण कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके पिता के नाम अनुबंधित एक रोडवेज बस जिसको पिछले दो माह से चालक ओम प्रकाश पांडे पुत्र बृज भूषण पांडे ग्राम असौओ थाना मोहम्मदी खीरी चलाता था।उसके पिता की मृत्यु पिछले माह होने के कारण आरएमओ द्वारा जब तक बस ट्रांसफर ना हो चलाने से मना कर दिया था।मैंने दो दिन पूर्व ओमप्रकाश से बस को अपने आवास पर खड़ा करवा लिया था वह अभी बस चलाने से मना कर दिया था।आज वह अपनी मां बबली 54 वर्ष अपने मुहल्ले के ही परिचित खुर्शीद आलम के साथ अपनी गाड़ी रैनो क्यूट से अपने वकील से मिलने गोला गए थे।तब पता चला कि चालक ओमप्रकाश ने उसकी बस को बिना की अनुमति के लेकर भाग गया है।जानकारी होने पर जब हम लोग अपनी गाड़ी से रोडवेज बस अड्डे पर आए तो हम लोगों को देखकर चालक ओम प्रकाश ने अनुबंधित बस से हमारी गाड़ी से प्रतिशोध की नियत से आघात पहुंचाने के उद्देश्य टक्कर मार दी। इससे मेरी मां बब्ली की मृत्यु हो गई तथा मै वह मेरा साथी खुर्शीद बाल-बाल बच गए और मेरी गाड़ी रेनो क्यूट क्षतिग्रस्त हो गई।प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी से फोन पर जानकारी करने के लिए फोन किया गया तो प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है 304 आईपीसी 406,427 की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।