राम चौधरी नामक युवक आईपीएल में पैसा लगाने के नाम पर कर रहा धोखाधड़ी

नई दिल्ली।आईपीएल शुरू होते होते ही युवाओं पर अपना जाल बुन काली कमाई कर रहा राम चौधरी नामक व्यक्ति। पहले तो टीम देने के नाम पर प्रिमियिम सदस्यता 2000 में दी जाती है।मैच शुरू होने के 20 मिनट पहले टीम दी जाती है। आधा मैच खत्म होने के पहले ड्रीम इलेवन, आदि जैसी गेम कंपनियों में पॉइंट टेबल  बढ़ाने के नाम पर 3500 रुपये की मांग की जाती है।जिसके उपरांत गेम एप से लॉगआउट करने को कहा जाता है। और आपकी टीम को कम्यूटर द्वारा एडिट करके आपकी रैंक 1 से 10 के बीच दिखाई जाती है।निर्वाण टाइम्स टीम द्वारा और पड़ताल की गई तो चला कि तीसरी बार 11000 रुपये की मांग की गई। कि यह पैसा ड्रीम इलेवन को भेजा जाएगा।जिसके बाद  आपके टीम में अधिक पॉइंट वाला खिलाड़ी एड कर दिया जाएगा।ऐसे ही लाखो युवाओं की ठगा जा रहा है।हालांकि अभी तक प्रशासन की नजर से बच रहा युवा  अब पकड़ा जाएगा तो और खुलासे हो पाएंगे। व्हाट्सप व
इंस्टाग्राम पर लगाई गई फोटो किसकी है यह जानकारी पुष्टि नही है।हा लेकिन साइबर क्राइम टीम द्वारा जांचोउपरांत खुलासा हो जाएगा