
गोरखपुर/झंगहा। पुलिस के प्रताड़ना से सहमे युवक ने फंदे से लटकर दे दी जान। मृतक की बुआ रीता देवी के नेतृत्व तथा झंगहा पुलिस की मौजूदगी में
मृतक आकाश के शव को गौरी घाट पक्का पुल के पास दाह संस्कार के लिए चिता सजा दिया गया था। जानकारी होने पर मृतक के गांव डीहघाट से ट्रॉली पर दर्जनों की संख्या में महिलाएं और पुरुषों ने गौरी घाट पर पहुंचकर चिता से शव को उठा लिया। पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए लोग शव को लेकर घर जा रहे थे कि रास्ते में पुलिस चौकी बरही पर खड़े पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने ट्रॉली पर से ही जूता चप्पल चलाया। शव को घर लेकर पहुंचते ही स्वजन एवं ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया। उनका मांग था कि चौकी प्रभारी बरही दीपक गुप्ता को सस्पेंड तथा उनके विरुद्ध प्रताड़ित कर आत्महत्या करने के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया जाए। सीओ चौरी चौरा अनुराग कुमार सिंह ने चौकी प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई करने आश्वासन दिया है। परंतु अभी भी ग्रामीण चौकी प्रभारी दीपक गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी नकल की मांग कर रहे हैं।