निर्वाण टाइम्स
थानगांव सीतापुर(सर्वेश राजपूत)। क्षेत्रीय लेखपाल का लापरवाही उजागर करने वाला कारनामा सामने आया है। जाति प्रमाण पत्र पर झूठी आख्या लगाकर खानापूर्ति की है अलावा अन्य आय प्रमाण पत्र में महज 5 दिनों में ही आय में 12 हजार का अंतर आया है। जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र बिसवां के रेउसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रसेनी गांव निवासी विश्वपाल सिंह ने जाति प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन किया था। बीते शनिवार को क्षेत्रीय लेखपाल राम लखन यादव ने पोर्टल पर जाति स्पष्ट न होना दर्शाते हुए आवेदन को निरस्त कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने जनसुनवाई पोर्टल पर मुख्यमंत्री को सम्बोधित शिकायती पत्र दिया। जिसमे बताया गया कि क्षेत्रीय लेखपाल रामलखन यादव ने झूठी जांच आख्या प्रस्तुत करते हुए एक अन्य आय प्रमाण पत्र के आवेदन में महज 5 दिनों के अंदर ही 12 हजार रुपयों का अंतर आया। मामले को लेकर उपजिलाधिकारी बिसवां कार्यालय आशुलिपिक प्रशांत तिवारी ने बताया कि शिकायत नोट की गई है। कार्यवाही की जाएगी।