एसटीएनडीएन इंटर कॉलेज में बनस्पति विज्ञान से संबंधित अतिरिक्त क्रियाविधि का करवाया गया आयोजन

महराजगंज।स्व० त्रियुगीनारायण दामोदर नाथ पब्लिक इंटर कॉलेज देवतहा बाली कुशीनगर के वनस्पति विज्ञान विभाग में एक दिवसीय वनस्पति विज्ञान प्रदर्शनी और कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी सह कार्यशाला ‘जीवन विज्ञान में हाल के रुझान : जैव सूचना विज्ञान के विशेष संदर्भ के साथ’ के साथ आयोजित उक्त संगोष्ठी कॉलेज में आयोजित किया गया।

संगोष्ठी के संयोजक तथा प्रधानचार्य राघवेंद्र पाठक ने बताया कि कालेज में खाद्य सूक्ष्म जीव विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन और कार्यशाला का प्रमुख लक्ष्य अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के छात्रों माइक्रोबायोलॉजी, जैव सूचना विज्ञान विषयों के प्रति रुचि और ज्ञान को बढ़ावा देना और बड़े पैमाने पर समाज में विषय को लोकप्रिय बनाना है।
इस संगोष्ठी में कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग और जंतु विज्ञान विभाग के छात्रों के साथ साथ सभी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान प्रबंधक-रविन्द्र कुमार त्रिपाठी, प्रधानचार्य-राघवेंद्र पाठक, उप०प्रधानाचार्य-महंथी
,कला विभागाध्यक्ष-प्रवीण कुमार पांडेय
,विज्ञान विभागाध्यक्ष-आनंद गुप्ता
,हेडमास्टर-महेंद्र प्रजापति
शिक्षक-गोपाल सिंह,घनश्याम चौबे ,अनिकेत पांडेय,इंद्रजीत प्रजापति,प्रियेश सिंह,कपिल चौहान,सुशांत विश्वकर्मा,मोहन गोंड़
शिक्षिका-सृष्टि पांडेय,गुंजा, सिद्धि,सत्यभामा, प्रियंका,सोनिका,कंचन,प्रतिभा,
छात्र-नीलेश,पंकज,विवेक,चंद्रप्रकाश,मनोहर सहित अनेक छात्राए मौजूद रहीं।