मीडिया से कहा-त्यौहार को अथवा शांति को असामाजिक तत्व ने किया प्रभावित तो उसके विरुद्ध हम करेंगे कड़ी कानूनी कार्रवाई
सुल्तानपुर-एडीजी जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया सुल्तानपुर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से कहा कि मैं आज अपने अधिकारियों से और आप सबसे परिचय प्राप्त करने आया था। साथ ही यह भी बताना चाहता हूं। हमारे इस जनपद में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और शासन के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के तमाम प्रयास जनपद के पुलिस अधीक्षक और उनके टीम द्वारा किए जा रहे हैं और बड़े ही सफलता पूर्ण ढंग से किए जा रहे हैं।उन्होंने आगे कहा जितने भी केसेज होते हैं अधिकांश केस समय से वर्कआउट हो गए हैं। बचे हुए केसों में और जो प्रगति होनी है में तमाम कोशिशें हो रही हैं। जल्द से जल्द उनका निस्तारण किया जाएगा। यहां पर अपने अधिकारियों के साथ अपराधिक घटनाओं के वार्ता करने का प्रयास है। हम सभी की कोशिशें हैं आने वाले दिनों में जो निकाय चुनाव है उसके बाद आने वाले जो भी त्यौहार हैं। अभी रमजान का महीना चल रहा है। इसके बाद ईद होगी साथ ही नवरात्र प्रारंभ हो चुके हैं साथ ही रामनवमी का त्यौहार मनाया जाना है। इन सभी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस शहर में भी मना सकें।उन्होंने ये भी कहा किसी प्रकार की किसी व्यक्ति को कोई कठिनाई नहीं होने देंगे। यदि कोई असामाजिक तत्व हमारे त्यौहार को अथवा शांति को प्रभावित करता है तो उसके विरुद्ध हम कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे। आपके माध्यम से मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं उनके सभी अच्छे कार्यों में सहयोग देने के लिए हम मौजूद हैं।