डिप्टी सीएम के कार्यक्रम स्थल के बगल 7 मुद्दों पर देने जा रहे थे धरना
प्रशासन ने शहर के आउटर पर मांगों को सुनकर लौटाया
सुल्तानपुर(निसार अहमद)।इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान की राजनीति को प्रशासन ने पल भर में फेल कर दिया। सात अलग-अलग मुद्दों पर धरना देने की साजिश को नाकाम कर दिया। लखनऊ से धरने के लिए पहुंचे विधायक को प्रशासन ने शहर के बाहर अमहट चौराहे से बैरंग लौटा दिया। दरअसल वजह ये रही कि शहर के तिकोनिया पार्क में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का चुनावी कार्यक्रम था,इसी से सटे अंबेडकर पार्क में विधायक ने धरना देने का ऐलान किया था। इससे प्रशासन के हाथ पैर फुलाए। विधायक की मंशा पर पानी फेरने के लिए प्रशासन ने रणनीति बनाई। अमहट चौराहे के पास ही प्रशासन ने इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान को रोक लिया। मीडिया से बात करते हुए विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने कहा कि सात बहुत ज्वलनशील मामले थे, जिससे पूरी जनता परेशान है। जब हम जनता के बीच जाते हैं तो असंसदीय भाषा का प्रयोग होता है। लेकिन आवाम हमारी है, ये हमको डांटेगी, मारेगी, गाली भी देगी तब भी हम सब कुछ करने के लिए तैयार हैं। हमारा अनिश्चित कालीन धरना था, लेकिन हमें एसडीएम, सीओ सिटी और कई थानो की फोर्स ने रोक लिया हमें जाने नहीं दिया। हमने इनसे कहा हम धारा 144 को फालो करते हुए डॉ.भीम राव अंबेडकर की मूर्ति पर अकेले धरना देंगे। विधायक ने आगे कहा कि प्रशासन के लोग,अधिकारी लोग हमारी जनता को परेशान करते हैं। हमारी विधानसभा में अभी कई आगजनी की घटना हुई, जिसमें बल्दीराय ब्लाक के अशरफपुर गांव में हमने देखा लोग गेंहू की जली हुई बालियां बीन रहे थे। हमने सोचा की आगजनी में जो बटाई वाले लोग हैं उसके लिए हम धरना देंगे ताकि सरकार उनके बारे में भी सोचे। वही विधायक ने कहा हमारे बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं, जब रोशनी नहीं होगी तो हमारे बच्चे कैसे आईएएस,आईपीएस और पीसीएस क्वॉलिफाई कर पाएंगे। लो वॉल्टेज की प्राब्लम ज्यादा है ट्रांसफार्मर बदले नहीं जा रहे हैं।विधायक ने बताया कि हमने सातों बिंदू अधिकारियों को पढ़कर सुनाया है उन्होंने हमें एक सप्ताह का समय दिया है। अगर 15 मई तक मांग पूरी नहीं हुई तो 17 मई से अनिश्चित कालीन धरना फिर से शुरू हो जाएगा। जिसमें सुल्तानपुर और इसौली के लोग तो रहेंगे ही पूरे जिले के लाखों लोग हमारे धरने को कामयाब बनाएगे।इस बाबत एसडीएम सदर सीपी पाठक ने बताया कि विधायक ने सात सूत्रीय मांग पत्र दिया है उसे समय से सॉल्ट आउट करा दिया जाएगा। उन्होंने सहमति जताई और लौट गए हैं।