सार्वजनिक रास्ते पर हुए अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

खाली कराया गया था सार्वजनिक रास्ता

राजस्व टीम व पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्रवाई


सुलतानपुर(ब्यूरो)। कोतवाली देहात के तिवारीपुर गांव में सार्वजनिक रास्ते पर हुए कब्जे पर पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम की मौजूदगी में प्रशासन का बुलडोजर चला। सार्वजनिक रास्ते पर हुए कब्जे को हटवाया गया है। तत्काल सीमांकन कर निशानदेही की गई। जिससे रास्ता बनने में कोई अवरुद्ध न उत्पन्न हो सके। गौरतलब हो कि कोतवाली देहात के उतुरी गांव निवासी नागेंद्र प्रताप सिंह “भोला” पुत्र तेज बहादुर सिंह तहसील सदर सुलतानपुर ने तीन जनवरी 2023 को प्रार्थना पत्र सार्वजनिक रास्ते से कब्जे को हटाने के लिए उप जिलाधिकारी को दिया गया था। उप जिलाधिकारी सदर के आदेश दिनांक तीन जनवरी के अनुपालन में उप जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में उल्लेखित रास्ता गाटा संख्या 62 व 71 पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने व अन्य गाटा संख्या 65 व 66 पर किए गए अतिक्रमण के संबंध में जांच की गई। प्रार्थना पत्र में वर्णित बिंदु सही पाए गए। अवैध कब्जे को हटाने की याचना के क्रम में स्थलीय जांच सीआरओ के आदेश 31 जनवरी के अनुपालन में नायब तहसीलदार नगर, राजस्व निरीक्षक भादा, राजस्व निरीक्षक बंधुआ कला व लेखपालों की टीम के साथ पुलिस बल की उपस्थिति में ग्राम तिवारीपुर परगना मीरानपुर तहसील सदर के रास्ते नंबर 62 अवैध कब्जा होने की जांच चार फरवरी को किया गया। जांच में त्रिदेव सिंह पुत्र रामफेर सिंह निवासी तिवारीपुर थाना कोतवाली देहात द्वारा 30 गुडे 4 मीटर में गाटा संख्या 62 पर अवैध कब्जा कर रखा था। जिसमें पुवाल, कल्टीवेटर,पानी का टैंकर रखकर कब्जा किया था। कब्जा हटाने के लिए सीआरओ के आदेश 6 मार्च 23:00 के अनुपालन में 28 मई को राजस्व टीम, पुलिस बल कोतवाली देहात की उपस्थिति में अवैध कब्जा हटाकर रास्ता खाली करा दिया गया। बंधुआ कला राजस्व निरीक्षक व राजस्व निरीक्षक भादा ने बताया की उक्त प्रकरण के संबंध में अधिकारियों के आदेश के अनुपालन में पूर्व में जांच हुई थी। जांच में की गई शिकायत स्थलीय निरीक्षण सही पाई गई थी। प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर 28 मई को राजस्व टीम एवं पुलिस बल की उपस्थिति में सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटवाया गया। रास्ता निर्माण के लिए सीमांकन कर खत लगवाया गया। सार्वजनिक स्थान पर लगाए गए कई पेड़ को बुलडोजर ने उखाड़ फेंका।