झंगहा/गोरखपुर। झंगहा थाना क्षेत्र के सिलहटा मुण्डेरा लंगड़ा चौराहा गांव निवासी दिलीप कुमार निषाद के 13 वर्षीय बेटे दीपक की मौत के मामले में अंतिम संस्कार के 27 दिनों बाद परीजनों के आरोप एवं जिलाधिकारी के आदेश पर सोमवार को नायब तहसीलदार नीरू सिंह की उपस्थिति में झंगहा पुलिस ने शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । दीपक बुखार से पीड़ित था। वह दो जुलाई को झंगहा थाना क्षेत्र के लंगड़ा चौराहे पर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर बुखार का उपचार कराने गया था। मेडिकल स्टोर संचालक क्षेत्र के राजी जगदीशपुर गांव निवासी जितेंद्र शर्मा एवं सचिन ने उसे कैप्सूल और गोली खिलाने के बाद एक इंजेक्शन लगा दिया था।जिससे उसके शरीर के बाएं हिस्से में लकवा मार गया। तबियत काफी बिगड़ता देख मेडिकल स्टोर संचालकों ने दीपक को गोरखपुर शहर के एक हास्पिटल में उपचार करवाने के लिए पहुंचा दिया। उपचार के पूर्व ही 18 हजार रुपये जमा कर उपचार शुरू किया गया। थोड़ी देर बाद दीपक की मौत हो गई। दो जुलाई को परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। दीपक के पिता दिलीप निषाद ने मेडिकल स्टोर संचालक दोनों सगे भाइयों के विरुद्ध शनिवार को गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।