अतीक और अशरफ की हत्या का बदला लेगा अलकायदा,लेटर वायरल

लखनऊ।प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या को लेकर आतंकी संगठन अलकायदा ने बड़ी धमकी दी है। अलकायदा के सात पन्नों के पत्र में अतीक व अशरफ की हत्या में पकड़े गए तीनों शूटरों का मारने की धमकी दी गई है। ईद के मौके पर इस तरह का पत्र इंटरनेट मीडिया पर सामने आया है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।
प्रसारित पत्र में ‘अलकायदा उपमहाद्वीप’ की ओर से दुनिया के तमाम मुसलमानों खासकर उपमहाद्वीप के मुसलमानों के नाम ईद की बधाई के साथ एक संदेश जारी किया गया है। पत्र जारी वाली संस्था का नाम ‘अस्सहाब बर्रे सगीर’ है । पत्र में दुनिया के कई देशों में मुसलमानों के साथ नाइंसाफी की बात कही गई है।
टीवी कैमरों के सामने मुसलमान की हत्या
अलकायदा के संगठन ने बिहार में जय श्री राम के नारों के साथ कुरान और मदरसे को जलाने, अतीक व अशरफ का नाम लिए बिना उत्तर प्रदेश में टीवी कैमरों के सामने मुसलमान की हत्या, राजस्थान में मस्जिदों पर भगवा झंडे लहराने का भी जिक्र करते हुए धमकी दी गई है।
फिलिस्तीन व इजरायल के साथ कश्मीर का भी जिक्र
दुनिया भर के मुसलमानों से अपील की गई है कि वह अल्लाह के बताए रास्तों पर चलें और अपने ईमान को मजबूत रखें। लिखा है कि दुनिया के किसी भी कोने में जहां मुसलमान को किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उसकी मदद की जाए। पत्र में फिलिस्तीन व इजरायल के साथ कश्मीर का भी जिक्र किया गया है।
पत्र के माध्यम से अलकायदा की संस्था ‘अस्सहाबा’ ने मुसलमानों से यह भी अपील की है कि वह ‘निकाह, तिलाक, तिजारत, खेती व अन्य काम काम इस्लामी शरीयत के मुताबिक करें’ खासकर ‘पैगंबर मोहम्मद के सम्मान से किसी भी हाल में समझौता ना करें’ ‘मुसलमान जहां कहीं भी शासन कर रहे हैं वह अपनी हुकूमत और अदालत में शरीयत लागू करें’
व्हाइट हाउस से लेकर दिल्ली के प्रधानमंत्री आवास का जिक्र
संस्था का यह भी कहना है कि ‘पीड़ित मुसलमान चाहे श्रीनगर में हो या गवान्तानामो में, उनकी मदद करें’। ‘जुल्म करने वाले हाथों को रोकें चाहे वह व्हाइट हाउस में हों चाहे दिल्ली के प्रधानमंत्री आवास में’ ‘एक्स टैक्सास से लेकर तिहाड़ जेल तक हर मुसलमान बंदी भाई-बहन को रिहाई दिलाएं।’
पत्र को लेकर स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ये कहा
इस पत्र को लेकर इंटरनेट मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। प्रदेश में इंटरनेट मीडिया की निगरानी बढ़ाने के साथ ही सभी जिलों में अलर्ट किया गया है। स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार का कहना है कि पत्र की प्रमाणिकता के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। इंटरनेट मीडिया पर ऐसा पत्र कहां से आया, इसकी जांच कराई जाएगी।