अल्का की हुई पदोन्नति बनीं तहसीलदार
गोरखपुर (मसरूर रिजवी)।जिले में गोरखपुर राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा नायब तहसीलदारों के पदोन्नति के क्रम में गोरखपुर में तैनात नायब तहसीलदार अल्का सिंह को देवरिया जनपद में तहसीलदार पद पर तैनाती मिली है।
कसया तहसील क्षेत्र के ग्राम धुरिया निवासी शिक्षक रामचन्द्र सिंह की पुत्री अल्का सिंह वर्ष 2016 में पीसीएस परीक्षा में सफलत हुई थीं और 4 सितंबर वर्ष 2019 में चौरी चौरा में नायब तहसीलदार बनीं। हाल ही में उन्हें नायब तहसीलदार न्यायिक गोरखपुर का अतिरिक्त प्रभार मिला था। अल्का के तहसीलदार बनने पर दादा गुलाब सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, राम दौर सिंह, संजय राय, राजेश शुक्ला, अनूप कुमार वर्मा, अमरेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह,रमेश सिंह, प्रह्लाद सिंह, प्रधान विजय बहादुर राय, ब्रजेन्द्र कुमार शाही,अमिता सिंह,भरदुल प्रसाद,सुरेंद्र सिंह आदि ने खुशी व्यक्त किया।