अराजकतत्वों ने व्यापारी के घर पर फेके पटाखे नुमा बम

व्यापारी को पीटा,दुकान में लगाई आग,केस दर्ज

सुलतानपुर।अराजकतत्वों ने व्यापारी की दुकान में घुसकर न सिर्फ उत्पात मचाया बल्कि उसके घर पर पटाखे नुमा बम भी फोड़े। आरोपियों ने मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए जान से मारने की धमकी तक दिया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दिया है।घटना जिले के दोस्तपुर थाना अंतर्गत बल्लीपुर (पहिया) क्षेत्र का है। गांव निवासी मोहम्मद नफीस ने बताया कि वे कोल्डड्रिंक की एजेंसी चलाते हैं। जहां उनकी गैर मौजूदगी में प्रियांशू उर्फ राज सिंह पुत्र पप्पू सिंह निवासी मकरहा खुर्द व माइकल पुत्र धर्मेंद्र मिश्रा निवासी ब्रहमरौली व अज्ञात लोग पहुंचे और हमारे लेवर शमशाद से तू-तू मैं-मैं करते हुए उसे पीट दिया।इस बीच नफीस दुकान की ओर जा रहा था उसने घटना को देखा तो आरोपियों से ऐसा नहीं करने को बोला। जिस पर आरोपियों ने नफीस से भी हाथापाई की। आरोप है कि रात में आरोपी नफीस के घर पहुंचे। जहां घर में महिलाएं बच्चे मौजूद थी। उस समय आरोपियों ने घर पर पटाखे नुमा बम फेका बम और बाद में दुकान पर पहुंचकर आगजनी की। जिसमें दुकान में रखा सामान जल गया।मामला पुलिस में पहुंचा तब पुलिस ने पीड़ित मोहम्मद नफीस की तहरीर पर प्रियांशू उर्फ राज सिंह, माइकल पुत्र धर्मेंद्र मिश्रा के मुकदमा विरुद्ध दर्ज किया। थानाध्यक्ष लक्ष्मी कांत मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।