भारी पुलिस फोर्स की निगहबानी में हुई क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक

खजनी/गोरखपुर। विकास खंड खजनी के क्षेत्र पंचायत सदस्यों की वित्त वर्ष 2023-24 की पहली बैठक शासन के निर्देशानुसार 35 बीडीसी सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुईं। बैठक के दौरान ब्लॉक प्रमुख खजनी अंशु सिंह ने सदस्यों से नए वर्ष 2023-24 के लिए मनरेगा,राज्य वित्त,क्षेत्र पंचायत निधि एवं 15 वें वित्त से प्रस्तावित विकास कार्यों पर सिलसिलेवार चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने प्रस्ताव अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं से ब्लाॅक प्रमुख को अवगत कराया।

बता दें कि पिछली बार हुई क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक के दौरान महिला ब्लाॅक प्रमुख को अपशब्द कहने और पिस्टल दिखाने के कारण स्थगित हो गई थी। इसलिए इस बार बैठक में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बैठक करायी गई। बैठक के दौरान मीडियाकर्मियों, ग्रामप्रधानों एवं अन्य किसी भी व्यक्ति को बैठक में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई थी। जिसे लेकर कई लोगों ने आपत्ति जताई किंतु ऐसा सुरक्षा के लिहाज से और पिछली बैठक में हुए हंगामे से बचाव के लिए किया गया। सदस्यों की उपस्थिति के संदर्भ में बीडीओ खजनी कुमार कार्तिकेय मिश्रा ने बताया कि पिछली बैठक में कोरम पूरा नहीं हुआ था। अतः इस बार बैठक में कोरम की अनिवार्यता स्वत: समाप्त हो चुकी थी। अग्रिम सूचना सभी बीडीसी सदस्यों को दी गई थी किंतु कुछ लोग बैठक में शामिल नहीं हुए और कई सदस्य बैठक होने के बाद पहुंचे थे।
क्षेत्राधिकारी खजनी अंजनी कुमार पांडेय के नेतृत्व में प्रत्येक व्यक्ति को जांच के बाद प्रवेश की अनुमति दी गई। खजनी सर्किल की पुलिस थानाध्यक्ष खजनी सुबोध कुमार,थानाध्यक्ष सिकरीगंज मनीष कुमार यादव,थानाध्यक्ष हरपुर बुदहट संदीप यादव अपनी टीम के साथ मौजूद रहे वहीं विकास खंड खजनी के कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।