झंगहा/गोरखपुर।रंगदारी मांगने के मामले में देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के बनसप्ती बेलकुंठ गांव निवासी 27 वर्षीय विनय यादव को झंगहा पुलिस ने क्षेत्र के बोहाबार तिराहे से मंगलवार को सांय करीब 7 .30 बजे गिरफ्तार किया है। इस मामले में झंगहा पुलिस ने देवरिया जिले के रूद्रपुर थाना के लुहठहीं गांव निवासी तथा संतराज गुप्ता के साढ़ू जितेंद्र गुप्ता, सहरसांव गांव निवासी राकेश निषाद तथा झलावा गांव निवासी पन्नेलाल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 8 सितंबर को उक्त लोगों ने संतराज गुप्ता से रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं मिलने पर 16 सितंबर को अपाची सवार बदमाशों ने संतराज गुप्ता के घर पर चढ़कर जान मारने की नियत से गोली चलाई गई थी। संतराज गुप्ता बच गए थे। 17 सितंबर को सफेद रंग अपाची सवार तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 387 तथा 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करवाया था।
झंगहा थानाध्यक्ष गौरव राय कन्नौजिया ने बताया कि ये तभी से फरार चल रहा था । विनय कुमार यादव ने 315 बोर का तमंचा बदमाशों को उपलब्ध कराया था।