डीजे बजवाने को लेकर मैरिज लॉन में मनबढ़ युवकों ने मचाया उत्पात
गोरखपुर।फर्टिलाइजर रोड स्थित एक मैरिज लॉन में 14 जून की रात में डीजे बजवाने को लेकर मनबढ़ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। प्राप्त सूचना के आधार पर नितेश राय पुत्र उमेश राय ने अपने पिता की शादी की सालगिरह मनाने के लिए फर्टिलाइजर रोड स्थित एक मैरिज लॉन बुक किया था। रात में जब नितेश राय के पिता,रिश्तेदार और अन्य परिवार के लोग घर चले गए तो नितेश राय अपने कुछ दोस्तो के साथ शराब पीने के बाद डीजे बजवाने के लिए जिद करने लगा। डीजे वाले के मना करने के बाद नितेश राय ने मैरिज लान के केयरटेकर प्रिंस चौधरी से डीजे बजवाने के लिए कहा। प्रिंस चौधरी ने प्रशासन के नियम की बात कही और बताया की 12 बजने वाले है,अब डीजे नहीं बज पाएगा। बजाने पर हम लोगों को दिक्कत हो सकती है। इस बात से नाराज़ होकर नितेश राय गुस्से से आग बबूला हो गया और बोला की पैसा किस चीज का लिए हो।इसके बाद जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए प्रिंस चौधरी को मारने लगा। जिससे प्रिंस बेहोश हो गया।शोर सुनकर जब मैरिज लॉन के मालिक लॉन के अंदर बने अपने कमरे से बाहर निकले तो नितेश राय उनसे भी उलझ गया।इसके बाद नितेश राय ने अपने कुछ साथियों को जिनकी संख्या लगभग 10 से 15 के आसपास होगी और जो हाथ में लाठी, डंडा और चाकू से लैश थे। उन्ही में एक तमंचे से फायर करते हुए बाकी के साथ अंदर घुस गए और मालिक के साथ अन्य स्टाफ के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान उन लोगों ने लॉन में रखा 76000 रूपया भी लूट लिया।मारने पीटने और रुपए लूटने के बाद नितेश राय अपने साथियों के साथ वापस आने और भविष्य में देख लेने की बात कहते हुए अपने साथियों संग मौके से फरार हो गया।आस पास के लोगों ने शोर सुनकर 112 को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को लॉन के स्टाफ ने घटना में प्रयुक्त कुछ हथियार जो भागते हुए नितेश राय और उसके साथियों के द्वारा मौके पर छूट गए थे पुलिस को साक्ष्य के तौर पर उपलब्ध कराए।
सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई रिकॉर्ड
ये सारी घटना लॉन के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच का रही है।
नशे का आदी है नितेश राय,पहले भी कर चुका है ऐसा बवाल
लोगों की माने तो नितेश राय को शराब और अन्य नशे की लत है और कई शादी या अन्य समारोह में शराब पीकर हंगामा करना उसकी आदत में शामिल हैं। हालांकि निर्वाण टाइम्स लोगों के दावों की पुष्टि नहीं करता है।