कलाकारो ने राम वन गमन का अद्द्भुत मंचन कर किया भाव विभोर
निर्वाण टाइम्स
म्योरपुर,सोनभद्र(संवाददाता)।विकासखंड म्योरपुर के ग्राम जामपानी में विगत कई वर्षों से होती आ रही क्षेत्र की मशहूर रामलीला में शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए समाजसेवी अध्यापक शमशेर सिंह ने मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के आरती के साथ रामलीला की शुरुआत हुई जिसमे ग्रामीण कलाकारों ने रामलीला में राम जी के वन गमन का अद्भुत मंचन कर सबको भावविभोर कर दिया।मुख्य अतिथि शमशेर सिंह ने बताया कि ग्रामीण अंचल के लोगों ने ही प्रमुख रूप से हमारी वैदिक संस्कृति को जीवित रखा है।आज भी छोटे-छोटे गाँवों में रामलीला का मंचन होना इस बात का प्रमाण है कि हम सब लोग अपने संस्कृति को आगे बढ़ाना चाहते है और आने वाली पीढ़ी को मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित कर रहे है।सोनभद्र ने भारतीय संस्कृति को जिंदा रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।आज भले ही सोनभद्र अन्य जनपदों की तुलना में थोड़ा पिछड़ा हुआ है।लेकिन आने वाले समय मे सोनभद्र की कला और संस्कृति का सोनभद्र के विकास में बहुत ही अहम योगदान होगा।श्री सिंह ने कहा कि सोनभद्र के पिछड़े क्षेत्रों में कलाकारों की भरमार है बस जरूरत है उनको बड़े मंच मुहैया कराने की।विशिष्ट अतिथि के रूप के अध्यापक भरत सिंह जी उपस्थित रहे।अंत मे मुख्य अतिथि ने रामलीला कमेटी तथा समस्त ग्रामवासियों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं दी।इस मौके पर सुनील कुमार,विजय यादव,दिलीप कुमार,नवनीत आदि लोग उपस्थित रहें।