अरविंद केजरीवाल बोले: भाजपा ने सीबीआई को मुझे गिरफ्तार करने का निर्देश दिया
नई दिल्ली(एजेंसी)।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) आबकारी नीति घोटाला मामले में आज पूछताछ करेगी। सीबीआई ने आप के नेता को रविवार सुबह 11 बजे अपने मुख्यालय में पेश होने के लिए समन जारी किया है। जांच एजेंसी इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
सीबीआई मुख्यालय पर बड़ा प्रदर्शन कर सकते हैं आप कार्यकर्ता
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की पेशी के दौरान आम आदमी पार्टी हंगामा कर सकते हैं, इसको देखते हुए डीडीयू मार्ग स्थित आम मुख्यालय के अलावा लगभग पूरी राजधानी में ही सुरक्षा व्यस्था बढ़ा दिया गया है। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने एरिया में गश्त करने के अलावा हालात पर ध्यान देने के लिए कहा है।
केजरीवाल के घर पर बैठक
सीबीआई की पूछताछ से पहले अरविंद केजरीवाल ने बैठक बुलाई है। केजरीवाल के घर पर यह बैठक जारी है। आम आदमी पार्टी के सभी नेता मौजूद हैं
केजरीवाल बोले: BJP ने CBI को मुझे गिरफ्तार करने का निर्देश दिया; वे बहुत ताकतवर, किसी को भी जेल भेज सकते हैं
अरविंद केजरीवाल ने रविवार सुबह को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुझे आज सीबीआई ने बुलाया है। पूरी सच्चाई से उनके सवालों के जवाब दूंगा। जब कुछ गलत किया ही नहीं तो छिपाना क्या। केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग बहुत ताकतवर हैं। अब आप जो मर्जी कर लीजिए। अब आप रोक नहीं पाएंगे। अब भारत दुनिया का नंबर वन देश बन के रहेगा