भगवान श्री राम का राज्याभिषेक होते ही जय जयकार से गुज उठा पंडाल

दिव्यांशी दीदी के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा जनसैलाब

सहजनवां/गोरखपुर। हरपुर बुदहट क्षेत्र के ग्राम सभा परमेश्वरपुर में डीह बाबा के स्थान पर चल रहे।नवदिवशीय श्री राम महायज्ञ कथा में आज अंतिम कथा में दिव्यांशी दीदी जी के द्वारा भगवान श्री राम का राज्याभिषेक करायी गयी।और लोग खुशी से झूम उठे।और पुरा पंडाल जय जयकार से गुज उठा। दिव्यांशी दीदी ने बताया कि भगवान राम के राज्य में एक भी व्यक्ति दुःखी नहीं था। दीदी दिव्यांशी जी ने यह भी बताया कि जिस तरह भगवान राम के राज्याभिषेक के दीन पुर अयोध्या में खुशी का माहौल था। आज उसी तरह परमेश्वपुर के सभी क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल दिख रहा है। दिव्यांशी जी का कथा चल ही रहा था की तभी लोगों के आंखें नम हो गई।और पुरा पंडाल भाव विभोर हो गया। दीदी दिव्यांशी जी ने लोगों को बताया कि अगले साल फिर मैं आप लोगों के बीच में आउंगी। आप सभी लोग श्री राम जी के आशीर्वाद हमेशा खुश रहे।