Rampur
यातायात जागरूकता माह नवम्बर का एएसपी ने किया शुभारम्भ
रामपुर(मुजाहिद खान):पुलिस अधीक्षक रामपुर शगुन गौतम के निर्देशन में यातायात जागरूकता माह नवम्बर-2020 का शुभारम्भ अरूण कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए एएसपी द्वारा अम्बेडकर पार्क से हरी झण्डी दिखाकर गांधी समाधि तक यातायात रैली निकाली गयी,जिसमें आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया और यातायात नियमों के पम्पलेट बांटे गये।इसके अलावा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु लाउडस्पीकर लगे वाहन को रवाना किया गया जिसके द्वारा लगातार जगह-जगह घूमकर यातायात नियमों की जानकारी दी जायेगी।
रैली में एनसीसी कैडेट,स्कूल के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।साथ ही यातायात नियमों के लिए जागरूक करने के लिए नगर क्षेत्र में मुख्य-मुख्य चौराहों एवं अन्य स्थानों पर पोस्टर/बैनर भी लगाये गये।
इस दौरान सीओ सिटी विद्या किशोर,सुमित कुमार प्रभारी यातायात एवं अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।