LOCAL NEWS
ATS ने 3 बांग्लादेशी भाइयों को किया अरेस्ट
यूपी एटीएस ने 6 अगस्त 2017 को अंसारुल्ला बांग्ला टीम के आतंकी बांग्लादेशी अब्दुल्लाह अल मामून को मुजफ्फरनगर के कुटेसरा से अरेस्ट किया था। अब्दुल्ला से पूछताछ में उसके अन्य साथियों के नाम भी प्रकाश मे आए।
– जिनकी तलाश में सितंबर 12 को देवबंद स्थित कई मदरसों में पूछताछ की गई। इसके बाद सूचना मिली कि एक मदरसे से 3 लड़के (एक अध्यापक व उसके 2 भाई) भाग गए है। जिसके आधार पर इन की तलाश की जा रही थी।
6 अगस्त 2017 को अंसारुल्ला बांग्ला टीम के आतंकी बांग्लादेशी अब्दुल्लाह अल मामून पुत्र रहीसुद्दीन को मुजफ्फरनगर के कुटेसरा क्षेत्र से अरेस्ट किया गया था।
– अब्दुल्ला से पूछताछ में उसके अन्य साथियों के नाम भी प्रकाश मे आए थे, जिनकी तलाश में सितंबर 12 को देवबंद स्थित कई मदरसों में पूछताछ की गई।
– इसके बाद सूचना मिली कि एक मदरसे से 3 लोग भाग गए हैं। इनकी घेराबंदी की गई और इन्हे लखनऊ रेलवे स्टेशन पर हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस से उतार कर पूछताछ की गई।
– उन्होने स्वयं को बंगलादेशी होने की बात स्वीकारी, इनके गलत नाम पते से बनवाया गया आधार कार्ड बरामद किया गया है।