
निर्वाण टाइम्स ब्यूरो
भटनी(देवरिया)। क्षेत्र के पुरनाछापर गांव निवासी सत्राजीत मिश्र के पुत्र आयुष कुमार मिश्र ने आईआइटी एडवासं परीक्षा में 7795 रैंक पाया है। आयुष अपने पिता के साथ घर रहकर ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। वह क्षेत्र के ज्ञानोदय कृषण इंटर कॉलजे से इंटर तक पढ़ाई की है। शुक्रवार को परिणाम घोषित होने पर परिवारजनों ने आयुष को मिठाई खिलाकर बधाई दी। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा जी रामजी मिश्र, मुनेश्वर मिश्र, पिता सत्राजीत मिश्र, डॉ प्रभात रंजन मिश्र, राजीव रंजन मिश्र, शुभम, उज्ज्वल, सौरभ आदि को दी है। इस सफलता पर उनको रामनवल सिंह, पौहारी शरण राय, सत्येन्द्र गुप्त, दुर्गा शरण चन्द्र कौशिक, नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ बलराम जायसवाल, शिवाकान्त मिश्र, सत्यम मिश्र आदि ने बधाई दी है।